Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > भाजपा बोली, जिनके लिए अंगूर खट्टे हैं वो चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं
भाजपा बोली, जिनके लिए अंगूर खट्टे हैं वो चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं
BY Anonymous14 Dec 2017 9:32 AM GMT

X
Anonymous14 Dec 2017 9:32 AM GMT
गुजरात चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा ने कहा कि पिछले राज्यसभा चुनाव के दौरान जब चुनाव आयोग ने निर्णय दिया था, हमने उसे स्वीकार किया था। कांग्रेस ने तब इसी चुनाव आयोग को निष्पक्ष कहा था
कांग्रेस के आरोप पर भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिनके लिए अंगूर खट्टे हैं वो चुनाव आयोग पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आचार संहित के उल्लंघन का आरोप लगया। साथ ही, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर पीएम के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग पीएम के एक निजी सचिव की तरह काम कर रहा है।
सुरजेवाला ने आयोग पर अपने हमले को और तेज़ करते हुए कहा- "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डूब रहे जहाज को चुनाव आयोग की तरफ से बचाने का प्रयास किया जा रहा है।" अहमदाबाद में कांग्रेस ने दूसरे चरण के लिए चल रहे मतदान के बीच पीएम मोदी पर रोड शो करने और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाकार चुनाव आयोग से शिकायत भी की।
Next Story