गुजरात चुनाव: 6 बूथों पर आज फिर होगा मतदान
BY Anonymous17 Dec 2017 1:46 AM GMT

X
Anonymous17 Dec 2017 1:46 AM GMT
गुजरात विधानसभा चुनाव की 18 दिसंबर को होने वाली मतगणना से पहले रविवार को दूसरे चरण के कुल छह बूथों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक फिर से मतदान होगा। चुनाव आयोग ने बनासकांठा जिले के वडगाम (अनुसूचित जाति सुरक्षित) सीट की दो बूथ (छनियाणा 1 और छनियाणा 2), अहमदाबाद जिले के वीरमगाम सीट के एक बूथ (वीरमगाम 27), इसी जिले की दसक्रोई सीट के एक बूथ नवा नरोडा तथा वडोदरा जिले की सावली सीट के दसू बूथ न्हारा-1 और सांकरदा पर 14 दिसंबर को हुए मतदान को रद्द कर दिया है।
इन पर रविवार को दोबारा चुनाव होगा। इससे पहले प्रथम चरण में नौ दिसंबर को हुए मतदान में भी कुल छह बूथों पर वोटिंग को रद्द कर इन पर दूसरे चरण के साथ मतदान कराया गया था। उधर, राज्य की सभी 182 सीटों की मतगणना 18 दिसंबर को कुल 37 मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा के बीच होगी।
Next Story