बुलंदशहर में हाईवे-91 पर कोहरे के कारण दर्जनभर वाहन भिड़े, दो की मौत
BY Anonymous21 Dec 2017 6:15 AM GMT
X
Anonymous21 Dec 2017 6:15 AM GMT
लखनऊ- प्रदेश की सड़कों पर कोहरे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में गांव दशहरा के निकट हाईवे-91 पर कोहरे के कारण दर्जनभर वाहन आपस में टकरा गए।
इस सड़क हादसे में टाटा मैजिक के चालक सलाउद्दीन (30) पुत्र रहीशउद्दीन निवासी लतीपुरा मेरठ और ट्रक चालक प्रेमचंद यादव (30) पुत्र सुग्रीव यादव निवासी गांव ईटवा थाना भदोई जनपद इटावा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोडवेज बस समेत अन्य वाहन सवार 15 यात्री घायल हो गए।
यहां सड़क पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहनों से बाहर निकालकर निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही मृतकों के परिवारीजनों को सूचित करते हुए सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Next Story