रामलला को ठंड से बचाने के लिए लगा दिया गया ब्लोअर
अयोध्या अधिगृहीत परिसर के मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर में विराजमान रामलला को ठंड से बचाने के लिए ब्लोअर लगा दिया गया है। इसकी व्यवस्था शनिवार को परिसर के रिसीवर मंडलायुक्त मनोज कुमार मिश्र की ओर से की गई। रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास को ब्लोअर उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी पुष्टि आचार्य सत्येंद्र दास ने की। उन्होंने बताया कि शनिवार को मंडलायुक्त ने रामलला को ठंड से बचाने के लिए ब्लोअर उपलब्ध करा दिया है।
बताते चलें कि हाल में विहिप ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर रामलला को ठंड से बचाने के लिए व्यवस्थाएं करने की मांग की थी। विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने भी ब्लोअर उपलब्ध कराने की पुष्टि करते हुए प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
अयोध्या मामले का केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। जिस पर अगली सुनवाई की तारीख कोर्ट ने आठ फरवरी को दी है।