पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, इनामी ढ़ेर, 2 पुलिस कर्मी घायल
BY Anonymous20 Feb 2018 3:21 AM GMT
X
Anonymous20 Feb 2018 3:21 AM GMT
ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश की मौत हो गई है. जबकि दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने घटना स्थल से दो पिस्तौल और एक बाइक भी बरामद किया है.
घटना कसाना थाना क्षेत्र के ओमिक्रोन सेक्टर की है. सहायक पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लव कुमार ने बताया कि मृतक बदमाश ने ग्रेटर नोएडा में भाजपा के एक नेता से रंगदारी में 50 लाख रुपये मांग रहा था. आज जब दोनों बदमाश बाईक से जा रहे थे. तभी सुपेरटेक सीजार के पास रोड पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. इसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाही के दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है. उसकी खोज जारी है. इसमें कांस्टेबल विनय और एक अन्य सिपाही भी जख्मी हो गए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक संजय शातिर मुकीम काला गैंग का सदस्य था. वह हरियाणा पुलिस का 25 हज़ार का इनामी बदमाश था. काफी दिनों से वह फरार चल रहा था.
Next Story