डायल-100 की गाड़ी ने 4 लोगों को कुचला
BY Anonymous10 March 2018 10:24 AM GMT
X
Anonymous10 March 2018 10:24 AM GMT
मथुरा रिफाइनरी इलाके के नेशनल हाईवे- 2 पर शनिवार को मथुरा से आगरा जा रहे बाइक सवार को डायल 100 की गाड़ी ने रौंद दिया. इस हादसे में दो बच्चे सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद मौके से डायल 100 चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
रहगीरों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद से लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. बताया जा रहा है कि हाईवे इलाके के गायत्री नगर निवासी नरेन्द्र अपनी बाइक पर पत्नी चिंकी, बेटा कृष्णा और बेटी प्रेरणा के साथ आगरा जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार पुलिस की डायल 100 गाड़ी ने रिफाइनरी आँयल डिपो के पास टक्कर मार दी. जिसमे चारों लोग बुरी तरह घायल हो गये. आनन फानन में गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया.
रहगीरों के मुताबिक पुलिस की डायल-100 गाड़ी नंबर 1879 ने बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डायल-100 के गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Next Story