पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश
BY Anonymous26 March 2018 6:49 AM GMT
X
Anonymous26 March 2018 6:49 AM GMT
ग्रेटर नोएडा में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी है. जबकि मौके से एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. वहीं मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से एक सिपाही घायल हो गया. दोनों घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश की पहचान 25 हजार का इनामी दिनेश के रूप में हुई.
एसपी देहात सुनीति शर्मा ने बताया कि कासना क्षेत्र के सिग्मा-2 सेक्टर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक बदमाश दिनेश निवासी कस्बा जहांगीराबाद बुलंदशहर को गोली लगी है. तथा दूसरा बदमाश फरार हो गया है. जिसकी तलाश के लिए कॉन्बिंग कराई जा रही है. गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी है तथा एक कांस्टेबल कृष्णपाल घायल हो गया है. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उससे पुलिस टीम पूछताछ कर रही है.
बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हुए मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि 4 बदमाश घायल हो गए. उत्तर प्रदेश पुलिस ने 'मिशन क्लीन' के तहत बीते 24 घंटे के अंदर अपराधियों के साथ ताबड़तोड़ 8 एनकाउंटर किए. इस दौरान पुलिस ने नोएडा और सहारनपुर में दो इनामी बदमाशों को मार गिराया, जबकि 16 शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए हैं.
नोएडा में हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश सरवन के पास से एके-47 बरामद किया है. जबकि ग्रेटर नोएडा और नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया, तो 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया.
Next Story