पुलिस एनकाउंटर में घायल इनामी बदमाश की मौत
BY Anonymous26 March 2018 6:50 AM GMT
X
Anonymous26 March 2018 6:50 AM GMT
गाजियाबाद के विजय नगर के बेहरामपुर में एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुए 25 हजार के इनामी बदमाश सुंदर की रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दौरान बदमाश की गोली से विजयनगर के एसओ नरेश कुमार सिंह घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एसओ की हालत पहले से काफी बेहतर है.
बता दें कि शनिवार रात चेकिंग के दौरान विजयनगर पुलिस और सुंदर के बीच मुठभेड़ हुई थी. बदमाश की गोली से थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश सिंह घायल हो गए थे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में सुंदर की जांघ में दो गोलियां लगी थीं. दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश पर लूट, हत्या जैसे कई मामले दर्ज थे. जो काफी दोनों से वांछित चल रहा था. इसकी खासियत ये थी कि ये अपने शिकार पर चाकू से हमला किया करता था.
एनकाउंटर के बाद एसपी सिटी और अन्य अधिकारियों ने सुंदर से पूछताछ भी की थी. इसके बाद अचानक उसकी मौत से सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बारे में एसपी सिटी मनीषा सिंह ने कहा कि अभी तक मौत का कारण ज्यादा खून बहना लग रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से असली वजह साफ हो पाएगी.
Next Story