Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पूर्व सांसद बृजेश पाठक पार्टी से बर्खास्त, भाजपा में शा‌म‌िल

पूर्व सांसद बृजेश पाठक पार्टी से बर्खास्त, भाजपा में शा‌म‌िल
X

पूर्व सांसद और मायावती के करीबी माने जाने वाले बृजेश पाठक को बसपा से बर्खास्त कर दिया गया है। पार्टी सचिव सतीश मिश्र ने एक बयान जारी करके ये सूचना दी। आगरा रैली के बाद बसपा के ल‌िए ये तगड़ा झटका है। बता दें क‌ि सतीश म‌िश्र के साथ बृजेश पाठक आगरा रैली में मीड‌िया संयोजक थे।

बृजेश पाठक पर पार्टी विरोधी ‌गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। बता दें क‌ि बीते ‌द‌िनों सोशल मीड‌िया पर बृजेश पाठक के पार्टी छोड़ने की खबर आई थी मगर पाठक ने इस खबर को अफवाह बताते हुए खंडन क‌िया था।

बृजेश ने कहा था क‌ि ये क‌िसी की बेहूदी शरारत है। लोग पार्टी को बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था क‌ि बहनजी हमारी नेता हैं और हम उन्हीं के द‌िशा-न‌िर्देशन में काम करेंगे। बता दें क‌ि सोमवार को पार्टी से न‌िकाले जाने के बाद से ही उनके भाजपा में शाम‌िल होने की खबरें भी आने लगीं।

बता दें क‌ि बृजेश बीएसपी से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। सतीश चंद्र म‌िश्र ने अमर उजाला को बताया क‌ि बृजेश पाठक के साले पूर्व एमएलसी गुड्डू त्रिपाठी और भाई राजेश पाठक को बसपा से पहले ही निकाला जा चुका है। ये एक्शन पार्टी व‌िरोधी ग‌त‌िव‌िध‌ियों के चलते ल‌िया गया।


Next Story
Share it