हमारे कामों का विरोध करना विपक्ष का काम है और हमे यूपी का विकास : CM
लखनऊ-स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर समिट-2016 में सीएम अखिलेश यादव बोले अच्छे कार्य करने वालों का सम्मान किया हमने आज सप्लीमेंट्री बजट भी पेश करना है, सदन में विपक्ष ने हंगामा किया होगा जरूर हमारे कामों का विरोध करना विपक्ष का काम है करे ,हमारे किए कामों से यूपी का विकास होगा और हम करेगे यूपी की तरह किसी प्रदेश में काम नहीं हुआ, एक्सप्रेस वे को लेकर देशभर में बहस हुई लेकिन क्या हुआ, जमीन देने के लिए किसानों का धन्यवाद, किसानों की संतुष्टि से विकास संभव है सपा सरकार को कहीं लाठी नहीं चलानी पड़ी किसानों पर ,समाजवादियों ने किसानों में भरोसा पैदा किया और किसानों ने पूर्ण समर्थन दिया रफ्तार बढ़ाने से अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ेगी,मंडियां बनने से किसानों को भी लाभ होगा किसान भी टाई लगा लें तो खेती कौन करेगा,एक्सप्रेस वे से किसानों को भी लाभ होगा फसल सही समय पर मंडियों में पहुच जाएगी, बिजली के क्षेत्र में भी बहुत काम किया,बिजली देने के लिए सबका दबाव था पर बिजली पैदा करने में किसी को कोई इंटरेस्ट नहीं था हमने किया और करेगे आज बिजली दे रहे हैं तो दूसरी बहस कर रहे,टीवी,अखबार की नजर में सबकुछ खराब है टीवी पर हमारे बारे में जरूरी नही कि सच बताएं, कभी तीसरे नम्बर पर दिखाया अब एक नम्बर पर दिखा रहे चुनाव आते ही हिसाब किताब ठीक हो रहा है,हमे अपने किए कामों पर भरोसा है और जनता हमें फिर मौका देगी अगली बार मेट्रो से आएंगे बजट पेश करने,प्रधानमंत्री के क्षेत्र में भी मेट्रो चलाएंगे वाराणसी,कानपुर में मेट्रो चलाएंगे,उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में नम्बर एक है गृहमंत्री के क्षेत्र में मेट्रो दी, विरोधी हमारे लैपटाप को झुनझुना कह रहे थे पहले अब खुद बात रहे , हम आगे और लैपटॉप बांटेंगे लैपटाप में हमारी और नेताजी की तस्वीर है,तस्वीर हटाई तो लैपटाप खराब हो जाएगा।
5 करोड़ पेड़ लगाए लेकिन तारीफ नही हुई, जानकर कैसे-कैसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं बरेली के बाद बुलंदशहर का मुद्दा उठा दिया,बीजेपी वाले तो मोहब्बत भी नहीं करने देंगे बीजेपी के कुत्ते के खोने की जानकारी ली थी,बीजेपी वाले अपने राज्यो में देखें क्या हो रहा है सरे आम पत्रकार की हत्या हो रही लेकिन वह सब कानून का राज है और यहाँ ?
देश में 15 अगस्त को झंडा फहराया गया,बीजेपी वाले पता नहीं कबतक झंडा फहराएंगे आने वाले समय में यूपी में सबसे ज्यादा बदलाव हुए आगे और होंगे यूपी में 4.5 सालों में हमने बहुत काम किया।
कांग्रेस कह रही ऊंची जाति का लाएंगे सीएम,बीजेपी वाले साढ़े 5 नहीं एक ही सीएम ढूंढ लाएं।
100 नम्बर से पुलिस 10 मिनट में मौके पर पहुंचेगी,देश में डायल 100 मिसाल बनेगी