Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'अंडर ट्रेन‌िंग' इतना काम क‌िया तो सोच‌िए ट्रेंड होने के बाद क‌ितना काम करूंगा: अख‌िलेश

अंडर ट्रेन‌िंग इतना काम क‌िया तो सोच‌िए ट्रेंड होने के बाद क‌ितना काम करूंगा: अख‌िलेश
X

लोग कहते हैं क‌ि मैं अंडर ट्रे‌न‌िंग सीएम हूं तब भी मैंने इतना काम क‌िया। अब तो ट्रेंड हो गया सोच‌िए क‌िना काम करूंगा। ये बातें सीएम अख‌िलेश यादव ने लखनऊ के ताज होटल में हो रही स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर सम‌िट के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम के बाद मुझे बजट भी पेश करना है। सदन न जाने कितनी बार रुका होगा, न जाने कितनी बार नारे लगाए होंगे, मुझे इसकी खबर नहीं मिली है लेकिन इतना यकीन है क‌ि व‌िपक्ष‌ियों ने सदन नहीं चलने दिया होगा। ज‌िसका नाम ही व‌िपक्ष हो उससे उम्मीद भी क्या की जा सकती है।

सीएम अख‌िलेश ने कार्यक्रम के दौरान कहा मुझे व‌िकासपुरुष कह द‌िया ये नारा बहुत पुराना है। उन्होंने कहा क‌ि प्रधान भी एक सड़क या नाली बना देता है तो खुद को व‌िकास पुरुष बता देता है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा क‌ि कुछ अफसर डायल 100 नहीं चलने देना चाहते लेक‌िन हमारे मुख्य सच‌‌िव दीपक स‌िघल शानदार हैं। हमें उम्मीद है वह कोई काम रुकने नहीं देंगे।

Next Story
Share it