Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > नेताजी -अमिताभ विवाद में आया नया मोड़, कोर्ट ने आवाज की जांच के दिए आदेश
नेताजी -अमिताभ विवाद में आया नया मोड़, कोर्ट ने आवाज की जांच के दिए आदेश
BY Suryakant Pathak23 Aug 2016 6:49 PM GMT
X
Suryakant Pathak23 Aug 2016 6:49 PM GMT
लखनऊ: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की बीच फोन धमकी मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अग्रिम विवेचना और आवाज के मिलान के वैज्ञानिक परिक्षण का आदेश दे दिया गया है। CJM संध्या श्रीवास्तव ने मामले में आवाज की वैज्ञानिक जांच कराने के आदेश दिया है।
इस आदेश को आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट किया है। आदेश के मुताबिक सीजेएम लखनऊ कोर्ट ने मुलायम सिंह फोन धमकी मामले में अग्रिम विवेचना के आदेश दिए हैं और वादी अर्थात मेरे और अभियुक्त मुलायम सिंह यादव के आवाज़ के मिलान हेतु वैज्ञानिक परीक्षण हेतु कहा है। स्थानीय पुलिस ने यह कहते हुए मामले में अंतिम रिपोर्ट लगा दिया था कि कोई अपराध नहीं बनता है।
Next Story