Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बलिया के रिंग बंधा कटता देख गांवों में मची भगदड़

बलिया के रिंग बंधा कटता देख गांवों में मची भगदड़
X
लखनऊ। : उत्तर प्रदेश में हर तरफ बाढ़ का प्रकोप है। गंगा, यमुना की बाढ़ से व्यापक तबाही मची है। गंगा की लहरों से बलिया का दूबे छपरा रिंग बंधा पर एकाएक कटान शुरू हो गया है।। बीते चौबीस घंटों में देखते ही देखते आधा हिस्सा नदी में समाहित हो जाने से क्षेत्र के गांवों में भगदड़ मची है। बाढ के बीच आई इस आफत से बंधे को बचाने में जुटा प्रशासनिक अमला लगातार बालू भरी बोरियां बंधे पर पहुंचा कर इसे बचाने में लगा हुआ है। अधिकारी बंधा बचा लेने का हालांकि लगातार दावा कर रहे हैं। कटान की भयावहता को देख लोगकर हालांकि लोग दिन में भी अपना मकान खाली करने लगे हैं।



आज गंगा, यमुना के उफान के चलते वाराणसी और इलाहाबाद बाढ़ के पानी से घिरे हैं। इधर, राप्ती, घाघरा, शारदा, वरुणा सरयू और तमाम सहायक नदियों ने तमाम तटवर्ती घावों को घेर लिया है। वरुणा और गंगा की बाढ़ से काशी में हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। फसलें डूब गई है। शहरी इलाकों में सड़क पर नावों का उपयोग हो रहा है।
Next Story
Share it