Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वृंदावन का रहस्य लोक, निधिवन में आज भी गोपियों के साथ रासलीला करते हैं कान्हा!

वृंदावन का रहस्य लोक, निधिवन में आज भी गोपियों के साथ रासलीला करते हैं कान्हा!
X

वृंदावन: जन्माष्टमी के मौके पर एबीपी न्यूज आपको बताने जा रहा है वृंदावन के एक ऐसे रहस्य लोक के बारे में, जिसके बारे में आपने सिर्फ सुना होगा. इस रहस्य लोक का नाम है निधिवन.

जिस वृंदावन में कान्हा का बचपन बीता, शरारतें कीं, लीलाएं कीं, उस वृंदावन में भी कन्हैया के आने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. वृंदावन के निधिवन में मान्यता है कि इस वन में कान्हा ने गोपियों के साथ रासलीला की और आज भी कान्हा रात में अपनी गोपियों के संग इस निधिवन में रासलीला करते हैं. लेकिन ना तो इसे किसी ने अब तक देखा है और ना ही कोई देख सकता है.

कहते तो यहां तक हैं दिन भर निधिवन में पशु पक्षियों का शोर रहता है लेकिन रात होते ही वो यहां से गायब हो जाते हैं. वृंदावन के लोगों के मुताबिक निधिवन को गुरु हरिदास ने बसाया था और उनके संगीत से भगवान कृष्ण निधिवन में अवतरित हुए थे.

Next Story
Share it