सर्वे पर अमित शाह चुप लेकिन बहुमत का दावा
नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी चुनाव को लेकर इकोनॉमिक टाइम्स में इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में शाह ने यूपी को लेकर कई सवालों के जवाब दिए हैं.
ईटी के इंटरव्यू में अमित शाह ने दावा किया है कि बीजेपी यूपी में अगसे साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत से ज्यादा सीटें लेकर सरकार बनाएगी. शाह से जब यूपी पर किए गए सर्वे पर सवाल पूछा तो शाह ने कुछ नहीं कहा. लेकिन यूपी में बहुमत के लिए जरूरी 203 सीटें से ज्यादा जीतने का दावा किया है.
एबीपी न्यूज़ के सर्वे में सपा को भी बहुमत नहीं
एबीपी न्यूज़ के सर्वे में बीजेपी के दूसरी नंबर की पार्टी बनने का अनुमान लगाया गया है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को समाजवादी पार्टी से कम 124 से 134 सीटें मिल सकती है. हालांकि बहुमत समाजवादी पार्टी को भी मिलना मुश्किल है.
सीएम उम्मीदवार पर फैसला अभी नहीं- शाह
इंटरव्यू में राजनाथ सिंह को यूपी का सीएम उम्मीदवार बनाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि अभी फैसला नहीं हुआ है. अभी ये भी तय नहीं है कि उन्हें सीएम प्रोजेक्ट करेंगे या नहीं.