अब कैदियों को 24 घंटे की पेरोल दे सकेंगे डीएम
![अब कैदियों को 24 घंटे की पेरोल दे सकेंगे डीएम अब कैदियों को 24 घंटे की पेरोल दे सकेंगे डीएम](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullUNf5IdjPCKRHl9jmFlggy99VbZI75jix2075832.jpg)
किसी कैदी के परिजन की मृत्यु होने पर उसे 24 घंटे के लिए पेरोल डीएम भी दे सकेंगे। प्रदेश के जेल राज्यमंत्री रामपाल राजवंशी ने वेडिंग इंडिया प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद आगरा में नई व्यवस्था की जानकारी दी। जेल राज्यमंत्री ने कहा कि क्षमता से ज्यादा कैदियों की समस्या सुलझाने के लिए प्रदेश में नई जेलें बनवाई जा रही हैं।
राजवंशी ने कहा कि अब तक 12 नई जेल बन चुकी हैं। जिन जिलों ने जगह उपलब्ध करा दी, वहां नई जेल बनाने की शुरुआत की जाएगी। एक सवाल के जवाब में जेल राज्यमंत्री राजवंशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जेलों में किसी तरह का कोई गैंगवार नहीं हो रहा है। जेल में सजा काटने के दौरान कैदी मानसिक अवसाद और तनाव होने पर विचलित होकर एक दूसरे से लड़ झगड़ते हैं।
यूपी की जेलों में किसी को भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है। राजवंशी ने कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शनी में शामिल करने की सराहना की और कहा कि शासन स्तर पर कैदियों के हुनर को प्रोत्साहित करने और बाजार दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।