Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गुरुद्वारे पर टैक्स लगाने से बिफरा सिख समाज

गुरुद्वारे पर टैक्स लगाने से बिफरा सिख समाज
X

अलीगढ़ में सिखों के धार्मिक स्थल गुरुद्वारे पर हाउस टैक्स लगाने से समुदाय में नाराजगी है. धार्मिक स्थलों पर भले ही हाउस टैक्स में छूट का प्रावधान है, लेकिन पहली बार बैकुंठ नगर के गुरुद्वारे पर नगर निगम ने करीब 15 हजार रुपये का हाउस टैक्स लगाया है.

नगर निगम के इस कवायद को लेकर सिखों में रोष है. इस घटना को लेकर प्रबंध समिति और सिख समाज ने अपात बैठक बुलाई. सिख समाज ने नगर निमग के इस कदम की निंदा की जा रही है. गुरुद्वारे के निर्माण को 50 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं और अभी तक धार्मिक स्थल पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगाया गया.

वहीं गुरुद्वारे के पीआरओ ने नगर निगम से आरटीआई के तहत नगर निगम से जानकारी मांगी है कि शहर में कितने मंदिर , मस्जिद व चर्च पर टैक्स लगाया गया है. इस घटना को लेकर गुरुद्वारा कमेटी ने प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र से शिकायत की गई है. सिख समाज के लोगों ने कहा है कि नगर निगम ने अपनी इस कवायद को वापस नहीं लिया तो नगर निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने भी नगर निगम के नोटिस पर कड़ी आपत्ति जताई है.

बैकुंठ नगर गुरुद्वारे के प्रधान भूपेम्द्र सिंह टूटेजा का कहना है नगर निगम ने गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के नाम टैक्स चुकाने का नोटिस भेजा है, मैं दो साल से कमेटी का प्रधान हूं, इससे पहले कभी कोई पत्र नहीं आया. नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव का कहना है कि धार्मिक स्थल पर टैक्स नही लगाया है. गुरुद्वारे की 10 दुकानें है जिस पर टैक्स लगाया गया है. वहीं जो नोटिस भेजी गई है इसमें दुकानों का कोई जिक्र नहीं है.

Next Story
Share it