Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पत्नी की फिक्र नहीं है, बेटियों की रक्षा का ढोंग करते हैं मोदी: आजम खां
पत्नी की फिक्र नहीं है, बेटियों की रक्षा का ढोंग करते हैं मोदी: आजम खां
BY Suryakant Pathak30 Aug 2016 2:49 PM GMT
X
Suryakant Pathak30 Aug 2016 2:49 PM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ के सामने घुटने टेक दिए। वह पत्नी और मां दोनों का सम्मान नहीं करते हैं। उनकी पत्नी दर-दर भटक रही है और वह बेटियों की रक्षा का ढोंग करते हैं।
ये बातें कैबिनेट मंत्री आजम खां ने यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान कहीं। सदन में बीजेपी और आजम खां के बीच जमकर नोंकझोंक हुई।
भाजपा नेता सुरेश खन्ना ने पलटवार करते हुए कहा कि आजम खां सरकार के सबसे विवादित मंत्री हैं और उनकी वजस से कानून व्यवस्था खराब है।
वहीं सदन में सपा और बीजेपी के बीच कई मुद्दों पर कहासुनी हुई। डेंगू के मसले पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट बसपा ने वॉकआउट कर दिया वहीं मंत्री अहमद हसन ने कहा कि सरकार को बदनाम करने की साजिश हो रही है।
Next Story