जर्मनी से भी अच्छा होगा हमारा चिड़ियाघर: मुख्यमंत्री
अरे... यह हमारा चिड़ियाघर है...। यह तो पहले से कई गुना ज्यादा खूबसूरत हो गया है...। हमने अधिकारियों से चिड़ियाघर को जर्मनी के हनोवर चिड़ियाघर की तर्ज पर विकसित करने के लिए कहा था लेकिन लगता है यह इसे जर्मनी के चिड़ियाघर से भी कई गुना अच्छा बना देंगे...।
यह कहना था प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का। जो कि मंगलवार को सफेद बारादरी में मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब की ओर से आयोजित सामूहिक फोटो प्रदर्शनी एवं स्पॉट फोटो प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बैट्री ऑपरेटेड कार की भी सवारी की।
हम हैं राही प्यार के...फोटो पर मुस्कुराए
इस दौरान एक फोटोग्राफर्स ने उन्हें एक फोटो भेंट कि जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिम्पल यादव के साथ बैठे नजर आ रहे थे और उनके पीछे हम हैं राही प्यार के... लिखा हुआ था। इस फोटो को देख वह खूब मुस्कुराए।
एक फोटो हजार शब्दों की कहानी बता देती है
इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि एक फोटो हजार शब्दों की कहानी बता देती है। एक वन्यजीव की फोटो लेने के लिए कई घंटों इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी का महत्व इसलिए बढ़ गया है, क्योंकि यह चिड़ियाघर में लगाई गई है। जहां पर हजारों की संख्या में दर्शक आते हैं। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर्स की कई समस्याएं भी हैं, जिसे सरकार दूर करने का प्रयास करेगी।
ले आए एक्सपायरी डेट की पानी की बोतल
कार्यक्रम में फोटोग्राफर्स क्लब की ओर से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक की गई। दरअसल, क्लब के सदस्यों ने पानी की जो बोतल मंगाई थी, वह सभी एक्सपायरी डेट की थीं। ऐसे में उन बोतलों को हटवा कर आनन-फानन में नई बोतलें मंगाई गईं।