Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

PM नरेंद्र मोदी का Jio कनेक्‍शन, अब जी भरके होगी इंडिया में डाटागीरी!

PM नरेंद्र मोदी का Jio कनेक्‍शन, अब जी भरके होगी इंडिया में डाटागीरी!
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को गुरुवार को पंख लग गए. ऐसा तब हुआ जब आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में बदलते भारत की तस्‍वीर पेश की और अपना जियो पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को समर्पित कर दिया. डिजिटल इंडिया का पीएम मोदी का सपना 2019 तक पूरा होने का लक्ष्‍य रखा गया है. आइए जानें प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की खास बातें....

1. पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को समर्पित है जियो.
2. जियो से डिजिटल इंडिया के सपने को हम पूरा करेंगे.
3. 2019 तक हम 90 फीसदी भारतीयों तक पहुंचेंगे.
4. जियो से कॉल ड्रॉप कम होगा.
5. तीन हजार रुपये में मिलेंगे जियो के 4जी फोन .
6. जियो उपभोक्‍ताओं के लिए सभी कॉल फ्री होंगी.
7. पूरे भारत में अब रोमिंग में कोई चार्ज नहीं.
8. जियो में अब पचास रुपये में 1 जीबी डाटा मिलेगा.
9. 5 पैसे प्रति एमबी डाटा
10. जियो से हम हर भारतीय का जीवन समृद्ध होगा.
Next Story
Share it