खेती में उच्च तकनीकि का इस्तेमाल करें किसान बंधु : आदित्य यादव
BY Suryakant Pathak2 Sep 2016 7:42 PM GMT
X
Suryakant Pathak2 Sep 2016 7:42 PM GMT
सैफई महोत्सव पंडाल में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय ऊसर/बीहड सुधार कार्यशाला एवं वृहद कृषक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष पी. सी. एफ. आदित्य यादव ने कहा कि कृषक बन्धु उच्च तकनीकि विधि अपनाकर खेती करें जिससे उत्पादकता बढ सके। इसके लिये प्रमाणित बीज व निर्धारित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि इफ्को द्वारा 60 ग्रामों को गोद लिया गया है जिन्हें कम लागत में अधिक उत्पादन करने की जानकारी देकर आगे बढाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा खाद्य को ऊची दर पर बेचा जा रही है तो उनकी शिकायत पी. सी. एफ. के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करायें। जिससे उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा सके।
उक्त अवसर पर मा. राज्यसभा सांसद श्री विशम्भर प्रसाद निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभिषेक यादव, महाप्रबन्धक इफ्को श्री योगेन्द्र कुमार, इफ्को डायरेक्टर श्री शीशपाल सिंह, विधायक सदर श्री रघुराज शाक्य, विधायिका भरथना श्रीमती सुखदेवी वर्मा, जिलाधिकारी इटावा श्री शमीम अहमद खाॅ, जिलाधिकारी औरैया श्री के. बालाजी सहित गणमान्य नागरिक व भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Next Story