पूर्व सांसद घनश्याम सपा से निष्कासित
BY Suryakant Pathak4 Sep 2016 6:53 AM GMT
X
Suryakant Pathak4 Sep 2016 6:53 AM GMT
लखनऊ । जालौन में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में समर्थकों की पक्षधरता को लेकर पार्टी दो फाड़ होने के बाद समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने डैमेज कंट्रोल शुरू किया है। राज्यसभा सदस्य चन्द्रपाल यादव के भाई व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिशु पाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष विष्णु पाल सिंह उर्फ नन्नू राजा को सपा से निष्कासित कर अल्पसंख्यकों को साधने का प्रयास किया तो शनिवार को पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी को बर्खास्त कर यादव मतदाताओं को साधने का प्रयास किया है।
इसका प्रभाव पता लगने में तो समय लगेगा पर पार्टी का सियासी नुकसान तय है। समाजवादी पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने घनश्याम के निष्कासन की पुष्टि की है।
Next Story