Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुन्ना बजरंगी के नाम पर मांगी 30 लाख रुपए की रंगदारी, गिरफ्तार

मुन्ना बजरंगी के नाम पर मांगी 30 लाख रुपए की रंगदारी, गिरफ्तार
X

वाराणसी: माफ़िया मुन्ना बजरंगी के नाम पर ईट भट्टा मालिक से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले बदमाश रोहित उर्फ़ चन्दन को वाराणसी की क्राईम ब्रांच ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

आपको बता दें कि पिछले तीन माह से पुलिस के लिए सिरदर्द बना रोहित उर्फ़ चन्दन फोन पर लगातार बिजनेसमैन को धमकी को दे रहा था. धमकी की अनसुनी करने पर अपनी धमक दिखाने और आतंक फ़ैलाने के लिए बेखौफ़ होकर उसने दो बार बिजनेसमैन के घर फ़ायरिंग करके उसे डराने का भी प्रयास किया.

मुन्ना बजरंगी के नाम पर 30 लाख रुपये की मांग

मामला वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर क्षेत्र में मोटर साईकिल एजेंसी और कई ईट भट्टा के मालिक एस एन मिश्रा का है. 15 अप्रैल को एस एन मिश्रा के मोबाइल पर एक अननोन नंबर से कॉल आयी और माफ़िया मुन्ना बजरंगी के नाम पर 30 लाख रुपये की मांग की गयी.

Next Story
Share it