अनुराग मलिक बने उत्तर प्रदेश सरकार वाणिज्य कर सलाहकार समिति के सदस्य
BY Suryakant Pathak7 Sep 2016 2:41 PM GMT
X
Suryakant Pathak7 Sep 2016 2:41 PM GMT
सहरानपुर : व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अनुराग मलिक को वाणिज्य कर सलाहकार समिति का सदस्य बनाये जाने पर आज पंजाबी मार्किट कार्यालय पर बैठक में व्यापारियों ने बधाई देते हुए जताया हर्ष ।अनुराग मलिक ने जताया चेयरमैन सलाहकार समिति/राष्ट्रिय अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन अग्रवाल (कैबिनेट मंत्री) जी का आभार कहा व्यापारी हितों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। अमरदीप जैन, अनिल शर्मा, चंद्र प्रकाश, रमेश बजाज, अतुल मलिक, रामस्वरूप, सतपाल मानकटाला,अनिल, असीम, हरप्रीत सिंह आदि रहे।
Next Story