10 सितम्बर को निकाली जाएगी 'मुलायम संदेश यात्रा' : मनीष सिंह
BY Suryakant Pathak9 Sep 2016 12:52 PM GMT
X
Suryakant Pathak9 Sep 2016 12:52 PM GMT
एसपी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह ने बताया कि एसपी युवजन सभा के अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में आगामी 10 सितम्बर को 'मुलायम संदेश यात्रा' निकाली जाएगी. यह यात्रा पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट मंडलों के 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. दूसरे चरण में 25 सितम्बर को दिल्ली में एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव के आवास से शुरू होकर सीतापुर तक आयेगी.
मनीष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले चार साल के दौरान विकास के मामले में अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. घोषणापत्र से इतर भी कई बड़े काम किये हैं. मुलायम संदेश यात्रा के दौरान सरकार की इन उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.
Next Story