Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राजस्थान के बाड़मेर में MIG-21 क्रैश

राजस्थान के बाड़मेर में MIG-21 क्रैश
X
नई दिल्लीः राजस्थान के बाड़मेर में अाज MIG-21 क्रैश हाे गया, जबकि हादसे में MIG-21 का पायलट सुरक्षित बच गया। ये काेई पहला बार नहीं है, जब राजस्थान में इस तरह का काेई विमान दुर्घटनाग्रस्त हुअा है। इससे पहले जोधपुर में भारतीय वायु सेना का फायटर जेट विमान मिग 27 एक इमारत पर गिर गया था, जिसके बाद इमारत में आग लग गई थी।

यह विमान रनवे से 7 किलोमीटर दूर एक इमारत पर सुबह 11.32 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। यह काफी पुराना विमान था और इसे अपग्रेड करके उड़ाया जा रहा था। रूस के बनाए इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पहले ही मिग के दोनों पायलट पैराशूट से नीचे उतर गए थे।
Next Story
Share it