Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > प्रधान पब्लिक स्कूल की मैथ क्विज प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस बना विजेता
प्रधान पब्लिक स्कूल की मैथ क्विज प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस बना विजेता
BY Suryakant Pathak11 Sep 2016 1:52 AM GMT
X
Suryakant Pathak11 Sep 2016 1:52 AM GMT
अकोस।(तुलसी राम ) प्रधान पब्लिक स्कूल रैपुरा परिसर में छात्रों के ज्ञानबर्धन एवं बौद्यिक परीक्षण को कविता पाठन,सामान्य ज्ञान,मैथ क्विज आदि विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें यलोंहाउस,ग्रीनहाउस,रैडहाउस एव ब्ल्युहाउस की ओर से चयनित 104 छा़त्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें निर्णायक मंडल द्वारा मैथ क्विज प्रतियोगिता का ग्रीन हाउस को विजेता घोसित किया।इस मौंके पर स्कूल के संस्थापक चौ0 भिक्की सिंह प्रधान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के जरिये स्कूली बच्चों में बौद्यिक विकास पैदा होता है। छात्रों में कम्पटीषन में जीत के लिए ललक व आत्म विष्वास पनपता है। अवसर पर स्कूल डायरेक्टर इंजीनियर सतेन्द्र छौंकर ,प्रधानाचार्य डा0एमआर चौधरी,पीटीआई आर0आर0 अग्निहोत्री, देवराज सिंह,एसखान,अजय राना,जगतचौहानआदिषिक्षकों ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए विजयी टीम के सुखदेव चौधरी,राहुल,अभिषेक को पुरस्क्रत कर बधाई दी।
फोटो-2 प्रधान पब्लिक स्कूल रैपुरामें मैथ क्विज प्रतियोगिता में विजयी ग्रीनहाउस टीम के छा़त्र-छात्रायें
Next Story