Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'यूपी में गुंडे-अपराधी हावी और सरकार का अता-पता नहीं'

यूपी में गुंडे-अपराधी हावी और सरकार का अता-पता नहीं
X

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश की अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. अनुप्रिया ने कहा कि प्रदेश में गुंडे-अपराधी हावी है और सरकार कौन चला रहा है इसका किसी को पता नहीं है.

शिवपाल यादव से मंत्रालय छीने जाने और समाजवादी पार्टी में मचे बवाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज यूपी की सरकार कौन चला रहा है समझ में नहीं आता. उन्होंने कहा, ''अखिलेश हवा में तलवार चला रहे हैं. जनता की चार्जशीट अब तैयार है. समाजवादी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की दुकान पर अब ताला लगने वाला है.''

कांग्रेस की किसान यात्रा पर जब अनुप्रिया पटेल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, देश की जनता को राहुल से कोई उम्मीद नहीं है. उनके घूमने या टहलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

अनुप्रिया ने इस दौरान दिल्ली की आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का असली रूप जनता जान चुकी है. पुरे देश की जनता जान चुकी है कि उन्होंने लोगों को केवल छलने का काम किया है. पटेल ने कहा, ''आप के मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से भागने में नंबर वन हैं. इनके बारे में कुछ कहने की जरुरत नहीं है.

Next Story
Share it