नाराजगी मिटाने 20 मिनट साथ बैठे अखिलेश-शिवपाल
BY Suryakant Pathak15 Sep 2016 3:12 PM GMT
![नाराजगी मिटाने 20 मिनट साथ बैठे अखिलेश-शिवपाल नाराजगी मिटाने 20 मिनट साथ बैठे अखिलेश-शिवपाल](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullSOAn55QYkONPRilJ5QCY890gWlkdRZax2506513.jpg)
X
Suryakant Pathak15 Sep 2016 3:12 PM GMT
चाचा-भतीजे का झगड़ा सुलझाने लखनऊ पहुंचे सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अभी तक बेटे और सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात नहीं की है. जबकि सूबे की राजधानी में पांच कालिदास मार्ग पर भतीजे सीएम के साथ चाचा शिवपाल यादव की बैठक खत्म हो गइ है. हालांकि, बैठक से निकलने पर शिवपाल ने कोई बयान नहीं दिया, लिहाजा सुलह पर सस्पेंस बना है.
अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच की मुलाकात लगभग 20 मिनट तक चली. पिछले दिनों दोनों के बीच खुलकर सामने आई तनातनी के बाद ये पहली मुलाकात थी.
दिलचस्प यह है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह दिल्ली से खास तौर पर झगड़ा सुलझाने लखनऊ पहुंचे हैं, लेकिन 5 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वह सीएम से नहीं मिले हैं.
Next Story