तुरुप का इक्का, इंदिरा की जयंती पर प्रियंका की हो सकती है लॉन्चिंग
BY Suryakant Pathak16 Sep 2016 2:19 AM GMT
X
Suryakant Pathak16 Sep 2016 2:19 AM GMT
उनकी तस्वीर तो आई, अब वो भी आने वाली हैं... जी हां, बात प्रियंका गांधी की हो रही है. कांग्रेस में ये तो तय है कि पार्टी के बॉस देर सवेर राहुल गांधी ही बनेंगे. लेकिन यूपी चुनाव में प्रियंका रायबरेली और अमेठी से बाहर निकलेंगी? निकलेंगी तो कितना ज्यादा सक्रिय होंगी? इन सवालों के जवाब अब आहिस्ता आहिस्ता सामने आने लगे हैं.
पहले सकारात्मक संकेत, फिर तस्वीर और अब नई तारीख
यूपी चुनाव से पहले तक प्रियंका की भूमिका के सवाल पर कांग्रेस सिर्फ इतना कहती थी कि उनकी भूमिका रायबरेली और अमेठी में सीमित है और उनके भविष्य का फैसला गांधी परिवार लेगा. लेकिन यूपी चुनाव के लिए लिए नई टीम का ऐलान होते ही प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यूपी के कांग्रेसियों मांग है कि प्रियंका अमेठ-रायबरेली से बाहर भी सक्रिय हों और मैंने ये बात प्रियंका जी को बताई तो उन्होंने सकारात्मक संकेत दिए.
इसके बाद ये तो तय हो गया कि प्रियंका की भूमिका बढ़ने वाली है. ताजा संकेत मिला जब अमेठी रायबरेली के बाहर भी पार्टी के नेताओं ने उनके पोस्टर लगाए. सूत्रों ने बताया कि आलाकमान का संदेश है कि प्रियंका की तस्वीर पोस्टर में शर्त के साथ लगा सकते हैं. लेकिन शर्त ये कि उनकी तस्वीर का अकेला पोस्टर न हो और वो राहुल की तस्वीर से छोटी हो.
अब तारीख इंदिरा की झलक के साथ!
सूत्रों की मानें तो गांधी परिवार राहुल की किसान यात्रा और राज्य की नई टीम की यात्राओं के खत्म होने पर समीक्षा करके फैसला लेगा कि प्रियंका की भूमिका कितनी बड़ी हो? लेकिन पार्टी के नेताओं ने आलाकमान को सुझाव दिया है कि प्रियंका के लॉन्च होने की तारीख 19 नवम्बर हो, जो इंदिरा गांधी का जन्मदिन है. दरअसल कांग्रेसी प्रियंका में इंदिरा की झलक देखते हैं और खुद प्रियंका भी कोशिश करके इंदिरा के हावभाव और पहनावे को अपनाने की कोशिश करती हैं.
गांधी परिवार को भाया प्रस्ताव
सूत्रों के मुताबिक 19 नवम्बर यानी इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर प्रियंका की लॉन्चिंग का प्रस्ताव गांधी परिवार को भी पसंद आया है, उसने सकारात्मक संकेत भी दिए हैं. लेकिन साथ ही सही वक्त का इंतजार करने की बात कर दी है, जिसके चलते फिलहाल ऐलान नहीं किया जा रहा, इसलिए अधिकारिक तौर पर कोई नेता इस पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है.
Next Story