Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा में भ्रष्टाचार से बनाई सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर हो रहा है झगड़ा: अमित शाह

सपा में भ्रष्टाचार से बनाई सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर हो रहा है झगड़ा: अमित शाह
X

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा में जारी पारिवारिक कलह पर तगड़ा वार किया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में सपा ने जो भ्रष्टाचार करके सम्पत्ति बनाई है उसके बंटवारे को लेकर सपा में घमासान छिड़ा हुआ है।

अमित शाह ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए यह बातें कही। उन्होंने यूपी में भाजपा की संभावना पर कहा कि यूपी में एक लंबे वक्त से सपा-बसपा, सपा-बसपा का झगड़ा चल रहा है जबकि इसी 10-15 साल में देश के अन्य राज्य यूपी से विकास की रेस में काफी आगे निकल गए। इसलिए मैं कहता हूं कि अभी तक लोगों ने सपा-बसपा को मौका दिया एक बार हमें देंगे तो काफी कुछ बदल कर रख देंगे।

अमित शाह ने इस बात से इंकार किया‌ कि सपा के अंदरूनी झगड़े में भाजपा का कोई रोल नहीं। उन्होंने कहा‌ कि न तो मेरा नाम शिवपाल ने लिया न अखिलेश ने और न ही मुलायम ‌सिंह जी ने इस‌लिए इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए। सपा का झगड़ा यूपी में इस परिवार ने भ्रष्टाचार से जो सम्पत्ति बनाई है उसके बंटवारे को लेकर हो रहा है।

विकास के अलावा यूपी में सपा-बसपा ने सबकुछ किया

यूपी में सरकार आने पर प्रदेश के विकास का रोडमैप क्या होगा? इस‌ पर अमित शाह ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार पांच साल से ज्यादा चली है वहां हमने गांवों में बिजली व पानी पहुंचाने का काम कर लिया है। सड़कों का जाल ‌बुना है, जिससे कि समय पर एंबुलेंस पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि जबकि यूपी में सरकारें कभी बुलंदशहर में उलझ जाती हैं, कभी मथुरा में उलझ जाती है, कभी बुआ-भतीजा की लड़ाई होती है तो कभी चाचा-भतीजा की लड़ाई हो जाती है। यूपी में इन दो पार्टियों ने काम करने के अलावा सबकुछ किया।

यह पूछे जाने पर कि सीएम अखिलेश कहते हैं कि यूपी के अलावा अन्य भाजपा शासित राज्यों में भी क्राइम हो रहा है लेकिन इसकी बात नहीं की जाती है, सिर्फ यूपी की बात की जाती है। आंकड़े भी कहते हैं कि यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी क्राइम हो रहा है।

इस पर अमित शाह ने कहा कि यूपी में तो अपराध होने पर प्राथमिकी ही दर्ज नहीं की जाती आंकड़े कहां से आएंगे। पुलिस आती भी है तो पहले जाति और धर्म पूछती है। ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध होता है तो शिकायत ही दर्ज नहीं की जाती है।

राम मंदिर बनने के लिए समझौता होता है तो मध्यस्‍थता को तैयार

अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर पर कहा कि अगर वहां मंदिर बनवाने को लेकर दोनों पक्ष एक साथ आते हैं तो हम मध्यस्थता को तैयार हैं लेकिन राम मंदिर कब बनेगा इसकी तारीख नहीं बताई जा सकती है।

गंगा की सफाई पर अमित शाह ने कहा कि हमने अब तक गंगा की सफाई के ‌लिए काफी कुछ किया है। अब तक लगभग 1100 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं पर इसमें राज्य सरकार को भी सहयोग करना होगा।

उन्होंने कहा कि जब तक फैंक्ट्रियों से निकलने वाला सॉलिड वेस्ट गंगा में गिरने से रोका नहीं जाता तब तक गंगा साफ नहीं हो पाएगी, हम गंगा की सफाई के ‌लिए कुल 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेंगे। अगर यूपी में भाजपा की सरकार बनती है तो इस काम को पूरा करने में मदद मिलेगी।

Next Story
Share it