ये राजनीति कोई खेल नहीं है- अखिलेश यादव
BY Suryakant Pathak17 Sep 2016 9:28 AM GMT
X
Suryakant Pathak17 Sep 2016 9:28 AM GMT
लखनऊ-शिवपाल चाचा प्रदेश अध्यक्ष बने हैं,मैं खुद बधाई देकर आया हूं,चाचा को पूरा सहयोग दूंगा पोस्टर, होर्डिंग, बैनर कुछ नहीं करना है,चुनाव में कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जुटे कार्यकर्ता गलत काम न करें,सरकार मदद दे रही,लोगो को पता नही,सपा की योजनाओं को कार्यकर्ता बताएं सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं,एक्सप्रेस-वे से क्या लाभ होगा लोगों को बताएं वक्त कम है जनता को बताए कार्यकर्ता,विरोधियों को अच्छा मौका मिल गया है देश,प्रदेश के सामने बहुत चुनौतिया,राजनीति कोई गेम नहीं है, किसानों और नौजवानों के लिए काम करें एक्सप्रेस-वे से ताजगंज और हजरतगंज को जोड़ा,एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडियां बनेंगी किसानों को बहुत लाभ पहुंचाया, पहुंचा रहे,दूध उत्पादन में यूपी को नम्बर वन बनाया 5 करोड़ पेड़ लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया,सरकार के कामों को जनता को बताएं
Next Story