न्यूयॉर्क के पास मैनहट्टन में पाइप बम से धमाका, 26 लोग घाय़ल
न्यूयॉर्क: अमेरिका में न्यूयॉर्क के पास मैनहट्टन में पाइप बम से जबरदस्त धमाका हुआ है. इस धमाके में 26 लोगों के घायल होने की खबर है. मैनहट्टन के चैस्ला नेबरहुड में शनिवार देर रात को हुए इस धमाके से पूरा इलाका गूंज उठा.
धमाके में 26 लोगों के घायल होने की खबर है. जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस का कहना है कि वह धमाके की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट में अमेरिकी मीडिया के हवाले से बताया गया है कि मैनहटन के सिक्स्थ एवेन्यू में यह धमाका हुआ है.
Manhattan New York, West 23 street 6 th Avenue, explosion in a dumpster, multiple injured: US media
Manhattan New York, West 23 street 6 th Avenue, explosion in a dumpster, multiple injured: US media
UPDATE: At least 26 injured after explosion in a dumpster in Manhattan New York: US media
धमाका किस वजह से हुआ इसका पता नहीं चल पाया है. जिस बिल्डिंग में यह धमाका हुआ है, उसका एक हिस्सा गिर गया है. फिलहाल रेस्क्यू का काम जारी है. पुलिस ने इलाके को घेरकर तलाशी शुरू कर दी है.
न्यूयार्क सिटी पुलिस विभाग के सूचना एवं जनसंचार के सहायक आयुक्त जे पीटर डोनाल्ड ने ट्विटर पर लिखा, ''न्यूयार्क सिटी के पास मैनहट्टन की 23वीं स्ट्रीट, 6वें एवेन्यू, में एक विस्फोट होने की खबरें मिली हैं. अभी इसके संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने पर इसे साझा किया जाएगा.''
उन्होंने कहा कि यह विस्फोट चेल्सिया में कल रात करीब साढ़े बजे हुआ. यह बहुत व्यस्त रहने वाला रिहाइशी एवं व्यापारिक इलाका है. कानून प्रवर्तन अधिकारी और आपातकालीन सेवा कर्मी मौके पर पहुंच गये हैं.
लोगों ने सोशल मीडिया में यहां के बारे में लिखा है कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और रेस्त्रां एवं दुकानों को खाली कराया जा रहा है. डोनाल्ड ने बताया कि इस घटना की विस्तृत ब्यौरे जुटाये जा रहे हैं.
न्यूयार्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लासिओ ने ट्विटर पर लिखा, ''23स्ट्रीट, 6वें एवेन्यू में विस्फोट की खबर मिली है. इसकी बारीकी से निगरानी की जा रही है. सूचना की पुष्टि होने पर इसे साझा किया जाएगा.''