Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गांधी परिवार की पुश्तों ने वो नहीं किया जो RSS गरीबों के लिए कर रहा है: स्मृति ईरानी

गांधी परिवार की पुश्तों ने वो नहीं किया जो RSS गरीबों के लिए कर रहा है: स्मृति ईरानी
X

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बीच जारी विवाद के बीच केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि राहुल को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में आकर आरएसएस ने गरीबों के लिए जो काम किया है उसे देखना चाहिए। ईरानी रविवार को अमेठी के धम्मौर गांव में आरएसएस द्वारा संचालित ग्राम भारती विद्यालय के एक कार्यक्रम में बोल रही थीं। बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान के अनुसार ईरानी ने कहा कि आरएसएस पर आरोप लगाने से पहले राहुल को देखना चाहिए सामाजिक कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले आरएसएस के स्वयंसेवक कितनी समाज सेवा करते हैं। ईरानी ने कार्यक्रम में कहा, "गांधी परिवार की पुश्तों ने वो नहीं किया जो आरएसएस गरीबों और पर्यावरण के लिए कर रहा है।"

मार्च 2014 में भिवंडी में एक कार्यक्रम में राहुल ने कहा था, "आरएसएस के लोगों ने गांधीजी की हत्या की थी और आज उनके लोग उनकी बात कर रहे हैं। उन्होंने सरदार पटेल और गांधीजी का विरोध किया था।" राहुल के बयान के बाद आरएसएस ने उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। ईरानी पिछले लोक सभा चुनाव में राहुल के खिलाफ अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार थीं. हालांकि उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।

ईरानी ने इससे पहले आरएसएस से जुड़े भाऊराव देवरस न्यास द्वारा आयोजित एक दो-दिवसीय मेडिकल कैम्प का उद्घाटन किया। इस मौके पर ईरानी ने राहुल की किसान यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा, "गौर करने की बात है कि राज्य में अपनी कई बैठकों में राहुल ने कहा कि पहले तो साइकिल का पहिया पंचर था अब पूरा टायर ही फट गया है, जबकि वो खुद खाट लेकर घूम रहे हैं। लेकिन कांग्रेस ने केंद्र में इसी "साइकिल" की मदद 10 साल सरकार चलाई और वो 2014 में अमेठी में समाजवादी पार्टी की मदद से लोक सभा चुनाव जीते थे। "

समाजवादी पार्टी के प्रथम परिवार में जारी जंग पर ईरानी ने कहा, "चाचा-भतीजा की लड़ाई में स्टेट में सब डिस्टर्ब हो गया है। ये सही नहीं है।" ईरानी ने इस बात पर निराशा जताई कि ने अमेठी प्रशासन ने जिले में कृषि विज्ञान केंद्र बनाने के लिए जमीन नहीं उपलब्ध कराई है जबकि केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने इस अनुमोदित कर दिया है। जुलाई में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से कपड़ा मंत्री बनाए जाने के बाद ईरानी का यह पहला अमेठी दौरा था।

Next Story
Share it