उरी हमले में शहीद जवान की बेटी बोली, अब मुंहतोड़ जवाब दो
BY Suryakant Pathak19 Sep 2016 5:54 AM GMT
X
Suryakant Pathak19 Sep 2016 5:54 AM GMT
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के उरी स्थित सेना के कैंप पर आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों में इस मासूम बेटी के पिता भी शामिल हैं। पूरे देश की तरह इस मासूम की आंखों में आंसू हैं लेकिन इसका हौंसला बुलंद है।
उरी हमले में शहीद होने वाले जवानों में एक नाम बिहार के गया निवासी नायक एस. के विद्यार्थी का भी है। विद्यार्थी की मौत की खबर के बाद पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। शहीद की बेटी का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि इस तरह के कायराना हमले करने वालों को कड़ा जवाब दिया जाए।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उरी स्थित सेना कैंप पर रविवार तड़के आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में भारतीय सेना के 17 जवान शहीद हो गए जबकि 20 घायल है।
रविवार तड़के ये हमला तब किया गया जब ड्यूटी करने के बाद जवान सो रहे थे, वहीं कुछ जवान ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहे थे। घात लगाकर किए गए इस हमले से सेना के कैंप में आग लग गई थी। इसके बाद सेना के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए चार आतंकियों को मार गिराया था।
Next Story