जो दो मंत्री को नहीं निकाल सकता, वह प्रदेश क्या चलायेगा
![जो दो मंत्री को नहीं निकाल सकता, वह प्रदेश क्या चलायेगा जो दो मंत्री को नहीं निकाल सकता, वह प्रदेश क्या चलायेगा](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullcvRtzuMUik6raWWMl15OAAIPXh5EPD849914041.jpg)
कानपुर : देवरिया से दिल्ली किसान यात्र लेकर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को पूरी रौ में दिखे। उरई में भव्य स्वागत से उत्साहित राहुल ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को ही निशाने पर रखा। हमीरपुर के राठ की खाट सभा में अखिलेश को कमजोर मुख्यमंत्री साबित करते हुए कहा कि जो दो मंत्री को नहीं निकाल सकता, वह प्रदेश क्या चलायेगा।
सुबह उरई में रोड शो के साथ यात्र शुरू हुई तो राठ तक कई जगह जोरदार स्वागत हुआ। भीड़ देख राहुल खुश दिखे। राठ के ब्रहमानंद कालेज में राहुल ने सपा में चल रही खींचतान पर कहा कि आपने साइकिल पर युवा अखिलेश को सवार किया तो वह साढ़े चार साल पैडल मारते रहे पर पहिया नहीं घूमा। कभी चेन निकाल ली गई तो कभी ब्रेक लगा दी गई। परेशान होकर एक पहिया निकाल फेंका तो मुलायम ने फिर लगा दिया। भाजपा गाय और धर्म की बात करती है पर उनका इस्तेमाल कर छोड़ देती है।
'हाथी जहां गया, सब खा गया' : बोले-जिस हाथी पर आपने मायावती को बैठाया वह सड़क पर चला तो उसका पैसा खा गया। अस्पताल गया तो एनएचआरएम के जरिये रकम डकार गया। जहां जाता था वहां जो दिखा वही खा गया। आपने कोने में बैठा दिया तो भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं बोला। जानता था भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ेंगे तो खुद फंस जायेंगे।
'नफरत की राजनीति करते मोदी' : उरई में सुबह 11 बजे के बाद निकले राहुल ने सबसे पहले अंबेडकर को माला पहनाई और बगल में स्थित पदम शाह बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई। फिर रोड शो शुरू हुआ। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संघ की पाठशाला में ऐसा भी पाठ पढ़ा है जो नफरत फैला रहा है। जब से उन्होंने देश की बागडोर संभाली है, तब से नफरत बढ़ी है। वह नफरत की राजनीति करते हैं। मोदी जी सेल्फी लेने व वादा करने की मशीन बन चुके हैं।