Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नवंबर में लखनऊ आ जाएगी पहली मेट्रो ट्रेन

नवंबर में लखनऊ आ जाएगी पहली मेट्रो ट्रेन
X
लखनऊ : लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रधान सलाहकार ई. श्रीधरन मेट्रो टीम द्वारा अभी तक किए गए कार्यों से संतुष्ट नजर आए। श्रीधरन ने नार्थ साउथ कॉरिडोर के प्राथमिक सेक्शन रूट का निरीक्षण मंगलवार को किया। निरीक्षण के दौरान एलीवेटेड रूट पर विद्युतीकरण कार्य देख खुश भी हुए।
उन्होंने कहा कि अगर यही चाल रही तो वह दिन दूर नहीं जब आम जनता के लिए मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। प्रधान सलाहकार ने मुख्य सचिव राहुल भटनागर से मिलकर मेट्रो कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

श्रीधरन ने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि पहली ट्रेन नवंबर में आने का दबाव मेट्रो टीम पर है। पूरा प्रयास है कि लोगों की उम्मीदों पर मेट्रो टीम खरी उतरेगी। साथ ही एक दिसंबर से मेट्रो का ट्रायल हर हाल में शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने नार्थ साउथ कॉरिडोर के प्राथमिक सेक्शन के भूमिगत स्टेशनों पर हो रहे कार्यों की समीक्षा भी की। एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव से चारबाग मेट्रो स्टेशन से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन तक अभी तक हुए कार्यों के बारे में पूछा।

मेट्रोमैन ने निर्देश दिए कि टाइम लाइन का पूरी टीम पालन करें। प्रधान सलाहकार ने बताया कि वाराणसी व कानपुर में मेट्रो के डीपीआर पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं। जल्द ही केंद्र सरकार से भी इन दोनों जिलों के प्रोजेक्ट को पीआइबी क्लीयरेंस मिल जाएगा। प्रधान सलाहकार ने मुख्य सचिव को ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चारबाग से बसंतकुंज के डीपीआर को अपडेट किया जा रहा है। आने वाले समय में डीपीआर पूरा होते ही राज्य सरकार अपनी स्वीकृति देगी।
Next Story
Share it