Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > खुद के मुसलमान होने को आजम ने बताया कमी, कहा- मुझे PM बना दो, देश चलाकर दिखा दूंगा
खुद के मुसलमान होने को आजम ने बताया कमी, कहा- मुझे PM बना दो, देश चलाकर दिखा दूंगा
BY Suryakant Pathak21 Sep 2016 7:32 AM GMT
X
Suryakant Pathak21 Sep 2016 7:32 AM GMT
बाराबंकी. आजम खान ने कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले पर केंद्र सरकार की अपनाई जा रही नीति पर सवाल खड़ा किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने मंगलवार को कहा, 'मुझे देश का प्रधानमंत्री बना दो। मैं देश को चलाकर दिखा दूंगा। मेरे तजुर्बे, शिक्षा, ईमानदारी और स्टेटस में क्या कमी है। हां, बस मुसलमान होने के अलावा कोई कमी नहीं है।'
मेरे पीछे लगे हैं कई कुत्ते...
- आजम खान ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पीछे इतने कुत्ते लगे हैं कि अगर उन्हें वो भगाने लगे तो उनकी सारी उम्र कुत्ते भगाने में ही चली जाएगी।
- कहा कि कुत्ते उनके पीछे भौंकते रहते हैं और वो आगे चलते रहते हैं।
सपा पर क्या कहा?
- समाजवादी पार्टी से अब तक बाहरी व्यक्ति को न निकाले जाने के सवाल पर आजम ने कहा कि सीएम साहब ने संदेश दिया है कि हमारा परिवार जैसा कल था, आज भी वैसा ही है और आगे भी वैसा ही रहेगा।
- जब घर मजबूत होगा तो बाहर की ताकत काम नहीं करेगी।
Next Story