सपा के तीन विधायकों समेत चार को नोटिस, गिर सकती है गाज
पार्टी विरोधी आचरण व सपा मुखिया के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर तीन विधायकों समेत चार सपा नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे पूछा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
इनमें विधायक राजू यादव पर पार्टी से बर्खास्त एमएलसी अरविंद यादव से नजदीकी संबंध रखने और उनके साथ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।
जमीन पर कब्जे व जमीन के कारोबार के भी लगे आरोप
अरविंद के साथ जमीन के कारोबार और कब्जों में शामिल रहने के भी आरोप लगे हैं। जबकि, रामवृक्ष यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष और समाजवादी छात्रसभा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं तो राजेश यादव समाजवादी युवजन सभा बाराबंकी के जिलाध्यक्ष रहे हैं।
वहीं, अतुल प्रधान की पत्नी मेरठ की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। इन चारों पर पार्टी का अनुशासन तोड़ने, पार्टी दफ्तर व मुलायम के आवास पर प्रदर्शन में शामिल होने और नेताजी के खिलाफ असम्मानजनक भाषा इस्तेमाल करने के आरोप हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक निचले स्तर के कुछ अन्य नेताओं पर भी कार्रवाई की तैयारी है। पार्टी मुखिया के प्रति असम्मानजनक टिप्पणी करने वालों की सूची बनाई जा रही है।
उधर, जल्द ही सपा की प्रदेश कार्यकारिणी, जिलाध्यक्षों और जिला महामंत्रियों की बैठक बुलाए जाने की तैयारी है।