बारी जाग्रति सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओ ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की
BY Suryakant Pathak25 Sep 2016 3:28 PM GMT
X
Suryakant Pathak25 Sep 2016 3:28 PM GMT
लखनऊ : आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बारी जाग्रति सेवा संसथान के आये हाजरों कार्यकर्ताओ को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री पारस नाथ यादव और एस आर एस यादव व् अम्बिका चौधरी नरेश उत्तम प्रदेश सचिव संजीव मिश्रा ने सामाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई बारी जागृरि सेवा संसथान के प्रदेश अध्यछ एवं समाजवादी पार्टी के पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अनूप बारी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण करने वालो ने एक स्वर में पार्टी के अघ्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में आस्था ब्यक्त की सभा को संबोधित करते हुए संस्थापक श्री देवी शंकर बारी श्री अनूप बारी श्री डा0 राम प्रशाद बारी ने कहा की आजादी के बाद से अब तक तमाम राजनैतिकदलों ने अब तक बारी साज के साथ छल करने का काम किया हमें उम्मींद है की सामाजवादी पार्टी बारी जारी को हर संभव सम्मान था महत्व देगी।
मुक्य अतिथि तथा प्रदेश सरकार के मंत्री श्री पारस नाथ यादव जी ने कहा की बारी समाज को उनकी आशा व उपेछा को पूरा करने का कार्य समाजवादी पार्टी करेगी।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव श्री संजीव मिश्रा जी व श्री अनूप बारी जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में जहाँ चुनाव में किये गए वादों को पूरा किया गया वही जनता के सपनो को साकार करने का कार्य भी किया गया जहाँ एक तरफ मेट्रो ट्रेन की सुरुआत भी हो रही है।
Next Story