Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सिंधु समझौते पर पीएम मोदी की खरी-खरी, कहा- खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते
सिंधु समझौते पर पीएम मोदी की खरी-खरी, कहा- खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते
BY Suryakant Pathak26 Sep 2016 11:14 AM GMT
X
Suryakant Pathak26 Sep 2016 11:14 AM GMT
पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत हर विकल्प पर विचार कर रहा है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु नदी के पानी के समझौते को लेकर समीक्षा की. इस बैठक में पीएम ने अधिकारियों से कहा कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते. हम समझौते पर पुनर्विचार करने के लिए गंभीर हैं.
पीएम ने कहा कि अब तक पाक के साथ 112 बैठकें. अब आतंक के माहौल में बातचीत नहीं की दा सकती.
Next Story