Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अपनी यूथ ब्रिगेड को वापस लाने के लिए बोले अखिलेश

अपनी यूथ ब्रिगेड को वापस लाने के लिए बोले अखिलेश
X

सपा सुप्रीमो के खास गायत्री प्रजापत‌ि की कैबिनेट में वापसी के अगले ही दिन अखिलेश ने अपनी यूथ ब्रिगेड की वकालत की। वहीं बर्खास्तगी के बाद अख‌िलेश ने कहा था क‌ि नेता जी का आदेश सबको मानना पड़ेगा।

बताते चलें के सोमवार को गायत्री प्रजापत‌ि की वापसी के बाद सपा सुप्रीमो ने कहा था क‌ि गायत्री प्रजापत‌ि वफादार और कर्मठ नेता हैं। आज अखिलेश ने भी अपनी टीम की तरफदारी करते हुए कहा, युवा नेताओं ने मेरा समर्थन किया, मैं चाहता हूं कि उनकी पार्टी में वापसी हो।

मेगा कॉल सेंटर के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा क‌ि पार्टी के 'अनुभवी नेता'यूथ टीम की वापसी पर विचार करें। माना जा रहा हैक क‌ि अनुभवी नेता से उनका इशारा चाचा शिवपाल की ओर था। गौरतलब है क‌ि एक कार्यक्रम के दौरान शिवपाल ने कहा था, मेरे पास अखिलेश से ज्यादा अनुभव है उन्हें मुझसे सीखना चाह‌िए।

वहीं अपने रोडशो के दौरान सोमवार को रामगोपाल यादव ने भी अपने भांजे एमएलसी अरव‌िंद यादव की वापसी का आग्रह ‌क‌िया था। अरव‌िंद को भ्रष्टाचार के आरोप के चलते न‌िष्कास‌ित क‌िया गया है।

अख‌िलेश की टीम ने क‌िया था जमकर हंगामा

प्रदर्शन करते मुख्यमंत्री अखिलेश के समर्थकPC: amar ujala

बता दें क‌ि अखिलेश को अध्यक्ष पद से हटाने के विरोध ने अखिलेश की यूथ टीम ने जमकर हंगामा किया था। जिसके चलते तीन एमएलसी और यूथ विंग के चार अध्यक्षों को पार्टी से बाहर कर दिया गया था।

इन युवा नेताओं पर सपा सुप्रीमो मुलाय‌म सिंह के खिलाफ अपशब्द बोलने और अनुशासनहीनता का आरोप था। ‌शिवपाल यादव के इस एक्शन के बाद पार्टी के कई युवा नेताओं ने इस्तीफे दे दिए थे।

ये हुए थे निष्कासित
तीन एमएलसी ‌सुनील सिंह यादव 'साजन', आनंद सिंह भदौरिया और संजय लाठर।
मो. एबाद, प्रदेश अध्यक्ष, मुलायम यूथ ब्रिगेड।
बृजेश यादव, अध्यक्ष, युवजन सभा।
दिग्‍विजय सिंह देव, अध्यक्ष, छात्रसभा।
गौरव दुबे , राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुलायम यूथ ब्रिगेड।
Next Story
Share it