Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश ने शहीदों के परिजनों को दिए 20-20 लाख के चेक, शहीद सैनिक के बच्‍चे को पढ़ाएगी सरकार

अखिलेश ने शहीदों के परिजनों को दिए 20-20 लाख के चेक, शहीद सैनिक के बच्‍चे को पढ़ाएगी सरकार
X
लखनऊ.सीएम अखिलेश ने उड़ी आतंकी हमले में शहीद सैनिक गणेश शंकर यादव के परिजन और पुलिस के 7 शहीद जवानों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए के चेक वितरित किए। साथ ही सीएम ने शहीद सैनिक के बच्चे की मुफ्त पढ़ाई की घोषणा और परिवार को लोहिया आवास देने की बात कही। इसके अलावा शहीद की मां को समाजवादी पेंशन भी देने का एलान किया। सीएम ने शहीदों के परिजनों को हर संभव मदद देने का वादा भी किया।
उड़ी में सेना के ब्रिगेड में तैनात थे शहीद गणेश
- संतकबीरनगर के 34 साल के गणेश शंकर यादव उड़ी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर तैनात थे।
- आतंकी हमले में जो 19 जवान शहीद हुए, उनमें वह भी थे।
- उनकी शहादत की सूचना लोगों को दुसरे दिन मिली।
- पत्नी गुड़िया और बच्चे गोरखपुर के पीपीगंज में थे। बच्चों की शिक्षा के लिए वह पीपीगंज में रहती हैं।
- जब सूचना मिली तो बच्चे स्कूल जा चुके थे। गुड़िया को सूचना दी गई तो वह बेहोश होकर गिर पड़ीं।
परिवार पर आ गया है बड़ा संकट
- शहीद गणेश शंकर के परिवार में उनकी मां कलावती देवी, पत्नी गुड़िया, बहन इंद्रावती, भाई सुरेश चंद्र यादव के साथ ही तीन बच्चे अमृता (10) पुत्र आकृत (6) पुत्री खुशी (5) हैं।
- गणेश की शादी महराजगंज जिले के भैया फरेंदा गांव के भगवानदास की पुत्री गुड़िया के साथ साल 1997 में हुई थी।
- इसी साल 2 फरवरी को पिता देवीदीन यादव का निधन हो जाने के बाद परिवार चलाने का जिम्मा गणेश पर आ गया था।
- उनके भाई सुरेश चंद्र खेती के साथ ही परिवार की देखभाल करते हैं।
- महज तीन बीघा जमीन होने से पूरे परिवार की अर्थव्यवस्था गणेश शंकर के वेतन पर ही निर्भर थी।
भाई ने मांगी थी 50 लाख की सहायता
- शहीद गणेश के भाई सुरेश चंद्र यादव ने परिवार और उनके बच्चों की परवरिश के लिए सरकार से कम से कम 50 लाख रुपए की सहायता देने की मांग की थी।
- साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी। साथ ही गणोश शंकर के बच्चों को सैनिक स्कूल में दाखिला दिलाने और उनकी शिक्षा का प्रबंध कराने की भी मांग की।
- हालांकि सीएम अखिलेश यादव ने परिवार को बीस लाख की मदद दी है।
इन शहीदों के परिजनों को भी मिला चेक
- इस के साथ ही, अखिलेश यादव ने पुलिस के 7 शहीदों के परिजनों को भी सहायता राशि का चेक दिया।
- इनमें जनपद हापुड़ के स्व. सुरेन्द्र सिंह।
- अलीगढ़ के स्व. अशोक कुमार।
- गौतमबुद्धनगर के स्व. जितेन्द्र कुमार।
- देवरिया के स्व. देवेन्द्र चौरसिया।
- बागपत के स्व. सुखवीर सिंह।
- लखनऊ के स्व. यशपाल सिंह।
- गाजियाबाद के स्व. प्रमोद कुमार।
Next Story
Share it