Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

खून से पत्र लिखने वाली बेटियों का आरोप, अखिलेश सरकार ने की वादाखिलाफी

खून से पत्र लिखने वाली बेटियों का आरोप, अखिलेश सरकार ने की वादाखिलाफी
X

बुलंदशहर। बुलंदशहर की पीड़ित लड़कियों ने अखिलेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। इन लड़कियों ने खून की चिट्ठी सीएम अखिलेश यादव को लिखी थी। आईबीएन7 पर खबर दिखाए जाने के बाद सीएम अखिलेश ने लड़कियों को मुआवजा और उनके मामा को नौकरी देने की बात कही थी।

आईबीएन7 से बात करते हुए लड़कियों ने बताया है कि हमें अभी तक इस मामले में कोई मुआवजा नहीं मिला। जब आईबीएन7 ने खबर की थी तो आला अधिकारी घर पर आए थे। ना हमें 5 लाख मिले, ना हमारे मामा को नौकरी मिली और ना ही हमें एजुकेशन मिली। हम कर्ज लेकर अपना गुजारा कर रहे है। जब हम उठे थे तो मम्मी की आवाज सुनकर उठे थे। अभी तक सिर्फ पापा को ही जेल भेजा है और किसी को नहीं। हम जिलाधिकारी के पास समेत कई चक्कर लगा चुके हैं। सबने हमें केवल आश्वासन दिया गया।

गौरतलब है कि बीते अगस्त माह में आईबीएन7 पर बुलंदशहर की पीड़ित बच्चियों की खबर दिखाए जाने के बाद आज प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव लखनऊ में दोनों बच्चियों से मुलाकात की थी। सीएम अखिलेश यादव ने बच्चों को 10 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया था। साथ ही सरकारी आवास देने की भी घोषणा भी की थी। यही नहीं बच्चियों के मामा को उनके भरण पोषण के लिए सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया था। आपको बता दें कि बुलंदशहर की रहने वाली एक बच्ची ने सीएम को खून से चिट्ठी लिखकर इंसाफ मांगा था।

Next Story
Share it