Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सेना ने LoC पर सर्जिकल स्ट्राइक की

सेना ने LoC पर सर्जिकल स्ट्राइक की
X

उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है. डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल रनवीर सिंह ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक की है.

रनवीर सिंह ने कहा कि भारत ने बहुत ही विश्ववश्नीय जानकारी के बाद पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी के ठिकाने पर हमला किया.

डीजीएमओ ने कहा, "भारत को पुख्ता जानकारी मिली कि कुछ आतंकवादी लाइन ऑफ कंट्रोल पर लॉन्चिंग पैठ पर इक्ट्ठे हुए हैं. और इस मकसद से कि वो भारत में हमला करना के लिए हैं तो भारत ने सीमा के उस पार सर्जिकल स्ट्राइक की है."

रनवीर सिंह ने कहा कि भारत किसी भी कीमत पर LoC पर नुकसान को कबूल नहीं कर सकता.

डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि वे उम्मीद करता है कि पाकिस्तान इस मामले में भारत का समर्थन करेगा.

आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े रुख के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने उरी हमले के बाद दूसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा और मेंढर में फायरिंग की है. अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारत 2003 में हुआ पाकिस्तान के साथ सीजफायर समझौता तोड़ सकता है. दूसरी ओर नरेंद्र मोदी ने सीसीएस (कैबिननेट कमेटी ऑन सिक्यूरिटी) की आपात बैठक बुलाई है.


DGMO ले. जनरल रनवीर सिंह ने कहा कि खूफिया जानकारी के आधार पर सेना ने कल LoC पर सर्जिकल स्ट्राईक की.

  • डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेश रनवीर सिंह का कहना है कि सीमा पार से लगातार घुसपैठ हो रही है और सेना ने 20 को नाकाम किया है
  • भारत पाकिस्तान से सीजफायर तोड़ने पर विचार किया जा रहा है, 2003 में हुआ था ये समझौता.
  • विदेश और रक्षा मंत्रालय की थोड़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. पाकिस्तान को लेकर इस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान होगा.
  • पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप- बीती रात 2.30 बजे से सुबह 8 बजे तक भारत ने की फायरिंग.
  • इस मुठभेड़ में अब तक पाकिस्तान के दो जवान मारे गए हैं,
  • ऐसा हुआ तो सेना को अपने मुताबिक एक्शन करने की छूट मिल जाएगी.
  • इस बैठक में एनएसए, डीजीएमओ और सरकार के दूसरे बड़े अधिकारी शामिल हैं
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सीसीएस (कैबिननेट कमेटी ऑन सिक्यूरिटी) की आपात बैठक बुलाई है.
Next Story
Share it