दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार के 8 लोगों की मौत, दो घायल
BY Suryakant Pathak1 Oct 2016 6:35 AM GMT
X
Suryakant Pathak1 Oct 2016 6:35 AM GMT
सिंभावली, 01 अक्टूबर सिंभावली क्षेत्र के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मारूति वैन में सवार परिवार बृजघाट गंगा नदी में स्नान करने के लिए गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक बार फिर नेशनल हाईवे एक दर्दनाक सड़क हादसे का गवाह बना. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के अमर कॉलोनी का रहने वाला एक परिवार शुक्रवार को पितृ अमावस्या के मौके पर बृजघाट से गंगा स्नान कर घर वापस लौट रहा था. कार सवार सभी लोग सिंभावली क्षेत्र के पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को वहां से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
Next Story