दलाली करने वालों की पार्टी में जगह नहीं
बेईमान, भ्रष्टाचारियों और नंबर दो की शराब बेचने वालों से सावधान रहना होगा। यह बात सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ताखा के एसएस मेमोरियल महाविद्यालय में इफ्को द्वारा आयोजित मृदा जीर्णोद्धार एवं रबी फसल विचार गोष्ठी में रविवार को कही। दलाली और नंबर दो का काम करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ताखा पहुंचे शिवपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के जन्म दिन पर हमें उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिये और जो काम हाथ से हो सकता है वहां मशीनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, जिससे प्रदेश के तमाम खाली हाथ बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। सरकार इसी तरह की कई योजनाओं पर लगातार काम कर रही है। केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि कहां गये वो लोग जिन्होंने चुनाव में हर परिवार के खाते में 15 लाख रुपये पहुंचाने की बात की थी। हमारी प्रदेश सरकार ने अब तक साठ लाख लोगों को पेंशन देने का काम किया है। हमने अपनी घोषणा पत्र के सभी वायदे पूरे किये हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाले हैं, तमाम झूठे वादे करने वाले प्रत्याशी सामने आयेंगे जिनसे हमें सावधान रहना होगा। उन्होंने मैनपुरी जनपद का नाम लेकर कहा कि वहां भी दलाली और नंबर दो की शराब बेचने वालों से सावधान रहना पड़ेगा। चुनाव में बिना किसी आपसी मनमुटाव के सभी कार्यकर्ताओं को जुट जाना है और सपा मुखिया जिसे भी प्रत्याशी घोषित करेंगे उसे जी जान से जिताने का काम करना है। उन्होंने बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों की ¨खचाई करते हुए कहा कि कुछ अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जिन पर शीघ्र ही कार्यवाही का चाबुक चलेगा। उन्होंने इटावा के डीएम और एसएसपी की तारीफ की।
पीसीएफ चेयरमैन अंकुर यादव ने कहा कि इफ्को के सहयोग से किसानों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। पांच हजार किसानों के खेतों की मिट्टी का परीक्षण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग ही ऐसा है जो किसानों की हर समय मदद को तैयार रहता है।
इफ्को के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि हरित क्रांति लाने के लिए हमें अपनी जमीन का दोहन होने से बचाना होगा और खेत में अलग-अलग किस्म की फसलें तैयार करनी होंगी। समारोह को इफ्को के योगेन्द्र यादव, शीशपाल, ऋषिपाल, राजकुमार त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।