Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रदेश में गायब हैं 80 सिमी आतंकी, दे सकते हैं बड़ी वारदात को अंजाम

प्रदेश में गायब हैं 80 सिमी आतंकी, दे सकते हैं बड़ी वारदात को अंजाम
X

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बारामूला में बीएसएफ हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले ने केन्द्रीय खुफिया एजेंसियो से लेकर यूपी इंटेलीजेंस को भी सतर्क कर दिया है.

केन्द्र से मिले अलर्ट के बाद अब खुफिया एजेंसियो की नजर सिमी के उन लापता आतंकियों पर है, जो संगठन के बैन होने के बाद से ना तो पकड़े ही गए और ना ही किसी वारदात में उनका नाम सामने आया. इस अलर्ट के बाद यूपी के अंदर बैठे इन आतंकियों के मददगारों पर पुलिस ने निगाह गढ़ा दी है.

29 सितंबर की रात पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियो के 7 कैंपों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक ने सीमा पार से एक बड़े मंसूबे को फेल कर दिया. इसके बावजूद खतरा अभी टला नहीं है. बर्बाद हुए कैंपों का बदला आतंकी किसी भी कीमत पर लेना चाहेंगे. चार दिन पहले बारामूला में बीएसएफ के राष्ट्रीय राइफल्स के हेडक्वार्टर पर हुआ हमला इसी बदले की कोशिश थी. लिहाजा अब देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

आईबी ने उत्तर प्रदेश समेत 7 राज्यो को किया अलर्ट

आईबी ने साफ तौर पर कहा है कि सिमी के जो आतंकी बीते कई सालों से अंडरग्राउंड हैं, जिनके बारे में यूपी पुलिस और उसकी इंटेलीजेंस को कोई सुराग तक नहीं है वो अब नया खतरा बन गए हैं. लिहाजा उनकी तलाश तेज की जाए. उनके मददगारों पर नजर रखी जाये. वैसे भी साल 2002 में प्रतिबंध लगने के बाद सिमी ने नया चोला ओढ़कर कर अपना नाम इंडियन मुजाहिदीन रख लिया है. जिसने साल 2005 तक लगातार विस्फोट कराये और उसके बाद अब उसके तमाम लोग स्लीपिंग माड्यूल की तरह काम कर रहे हैं. जिसकी बानगी बीते दो साल पहले बिजनौर में एक घर के अंदर विस्फोट के बाद सामने आई थी.

सिमी के साथ ही पाकिस्तानी नागरिक भी अब सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर

सिमी के साथ ही सालों पहले क्रिकेट मैच का वीजा लेकर भारत आये पाकिस्तानी नागरिक भी अब सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं. ये वे लोग हैं जो भारत आये तो लेकिन वापस नहीं गए. इनकी संख्या करीब 400 के करीब है. हालांकि रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि पासपोर्ट लेकर आये पाकिस्तानियों से देश को खतरा कम ही रहा है. हमेशा वारदातों में वही आतंकी पकड़े गए जिन्होंने नेपाल या बंग्लादेश के जरिए फर्जी पासपोर्ट बना कर घुसपैठ की थी. लेकिन पाकिस्तान और आतंकवाद मामले के विशेषज्ञ प्रीतम श्रीवास्तव कहते हैं इन बदली परिस्थितियों में दोनों ही खतरा बन गए हैं. लिहाजा सतर्क रहने की जरूरत तो है ही.

हालांकि बीते कुछ सालों में यूपी, गुजरात और मध्य प्रदेश पुलिस के हत्थे सिमी के तमाम आतंकी पकड़े गए, लेकिन सिमी चीफ सफदर नागौरी समेत करीब 70 सिमी माड्यूल अभी भी लापता हैं. जिनके बारे में यूपी इंटेलीजेंस के पास कोई जानकारी नहीं है. वहीं दूसरी ओर लापता पाकिस्तानी नागरिकों ने इस वक्त मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

वैसे दलजीत चौधरी, एडीजी लॉ एंड आर्डर कहते हैं कि यूपी सतर्क है और लगातार नजर रखी जा रही है.

Next Story
Share it