CM अखिलेश आज इटावा में करेंगे हिरन सफारी का शुभारंभ
मुख्यमंत्री अखिलेश आज इटावा सफारी पार्क में हिरन सफारी का शुभारंभ करने के बाद सैफई में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 715 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली 11 परियोजनाओं का लोकार्पण सैफई में एक साथ ही किया जाएगा। इसी के साथ ही इटावा सफारी पार्क में हिरनों के बाद अब तेदुएं और भालू भी कूदते-फांदते नजर आएंगे। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। दीपावली तक सभी जानवर हिरन सफारी पहुंच जाएंगे और यहां के दरवाजे पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे।
इटावा सफारी पार्क में लॉयन सफारी के बाद चार अन्य सफारियां बनाई जा रही हैं इनमें से हिरन सफारी का काम पूरा हो चुका है और इसके लिए हिरन भी लाए जा चुके हैं। इसके साथ ही तेंदुएं और भालू के लिए भी तीन सफारियां बनाई जा रही हैं। आवास विकास परिषद की ओर से इन सफारियों का निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। शासन से 30 अक्तूबर तक इनका निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
सफारी पार्क में सबसे पहले लॉयन सफारी के निर्माण का काम शुरू कराया गया था। शेर आ चुके थे लेकिन एक-एक करके दो शेर व दो शेरनी, पांच शावकों की मौत के बाद से लॉयन सफारी को पर्यटकों के लिए खोले जाने में रुकावट आ गई है। सीजेडए की शर्तों के मुताबिक दस शावक होने पर ही सफारी को खोला जा सकता है। अब पर्यटकों को शेरों से पहले हिरन, लैपर्ड और भालू देखने को मिलेंगे।
इटावा को मिलेंगी ये सौगातें
योजना का नाम लागत
अंतर्राष्ट्रीय स्तर का तरणताल 207.95 करोड़
विशिष्ट क्रीड़ा स्थल संकुल के अंतर्गत इंडोर स्टेडियम 40.64 करोड़
स्पोर्टस कालेज का प्रशासनिक भवन व हास्टल 21.01 करोड़
बहुउद्देशीय हाल(इटावा क्लब) 2.92 करोड़
बैडमिंटन हाल का जीर्णोद्धार, जिम्मेजियन व हाकी मैदान 20.41 करोड़
इटावा-मैनपुरी 4 लेन (लंबाई 29किमी) 224.06 करोड़
बेवर-इटावा मार्ग(60किमी) 66.29 करोड़
इटावा-ग्वालियर मार्ग(4लेन) 110.09 करोड़
इटावा-ग्वालियर मार्ग चंबल बार्डर तक(लंबाई 8.05किमी) 07.21 करोड़
डीएम चौराहे से इंजीनियरिंग कालेज तक सड़क निर्माण 08.30 करोड़
इटावा प्रदर्शनी के पंडाल का विस्तारीकरण 06 करोड़