Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुलायम सिंह को हत्यारा कहने पर आरएसएस प्रचारक को अमित जानी ने भेजा लीगल नोटिस!

मुलायम सिंह को हत्यारा कहने पर आरएसएस प्रचारक को अमित जानी ने भेजा लीगल नोटिस!
X
लखनऊ : 28 अगस्त को लखनऊ के एक समारोह में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को अपराधी एवं हत्यारा कहने वाले आरएसएस प्रचारक इन्द्रेश कुमार की मुसीबत बढ़ सकती है, उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष एवं सपा नेता अमित जानी ने उनको आज लीगल नोटिस भेजते हुए 15 दिन के भीतर स्पस्टीकरण माँगा है साथ ही नेता जी से माफ़ी मांगने की मांग की है, अमित जानी के अधिवक्ता विपिन कुमार भाटी ने बताया कि 15 दिन के बाद इन्द्रेश कुमार के खिलाफ फौजदारी का मुकदमा दाखिल किया जायेगा!
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह की ओर से कारसेवकों को लेकर दिए गए बयान पर आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इंद्रेश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान मुलायम सिंह को खूंखार अपराधी और हत्यारा करार दे दिया. आरएसएस प्रचारक ने कहा कि अगर मुलायम जिंदा रहे तो वह और भी हत्याएं करा सकते हैं.
मुलायम के किस बयान पर भड़के इंद्रेश?
मुलायम सिंह ने लखनऊ में एक किताब के विमोचन के मौके पर कहा, 'देश की एकता के लिए कारसेवकों पर गोली चलवाना जरूरी था'. इस बयान पर इंद्रेश कुमार ने कहा, 'मुलायम सिंह ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वह एक बहुत बड़े हत्यारे हैं. उन्होंने प्रदेश के सर्वोच्च पद पर बैठ कर निरीह रामभक्तों की हत्या करने का काम किया है. साथ ही वह कह रहे हैं कि जरुरत पड़ती तो वह और गोली चलवाकर और भी ज्यादा लोगों को मरवा सकते थे. उन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
Next Story
Share it